सतना में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
सतना विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। 5वें राउंड की मतगणना तक भाजपा प्रत्याशी सांसद गणेश सिंह 979 वोटों से बढ़त बनाई है। गणेश सिंह को 15487 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सतना विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को 14508 वोट प्राप्त हुए हैं। 12286 वोटों के साथ बहुजन समाज पार्टी के शिवा चतुर्वेदी तीसरे स्थान पर हैं।
Update: 2023-12-03 08:01 GMT