MI Vs KKR: ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 185 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 186 रन बनाने होंगे। इस मैच में कोलकाता के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। आइये जानते हैं कोलकाता के विकेट कैसे गिरें...
- पहला: दूसरे ओवर की 5वीं बॉल में कैमरून ग्रीन ने नारायण जगदीशन को आउट किया। शौकीन ने जगदीशन का शानदार कैच पकड़ा।
- दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर पीयूष चावला ने गुरबाज को यानसेन के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : नौवें ओवर की पहली बॉल पर ऋतिक शौकीन ने कप्तान नीतीश राणा को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया।
- चौथा: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर ऋतिक शौकीन ने शार्दूल ठाकुर को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर वेंकटेश अय्यर को राइली मेरिडिथ ने डेब्यू मैच खेल रहे डुयान येनसन के हाथों कैच कराया।
- छठा : डेब्यू कर रहे डुयान येनसन ने रिंकू सिंह को नेहल वाधेरा के हाथों कैच कराया।
Update: 2023-04-16 12:05 GMT