विधानसभा निर्वाचन 2023: सेमरिया में 225282 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 सेमरिया में कुल दो लाख 25 हजार 282 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें एक लाख 17 हजार 674 पुरूष मतदाता हैं।
महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख सात हजार 607 है। थर्ड जेंटर का एक मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 9 हजार 936 है।
विधानसभा क्षेत्र में 623 दिव्यांग तथा चार हजार 289 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए 241 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान 17 नवम्बर को कराया जाएगा।
Update: 2023-10-17 16:48 GMT