स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

रीवा 16 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन संबंधी ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करने, ऑनलाइन आवेदन भरने के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने एवं विभिन्न अनुमतियाँ निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त करने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे ने सुविधा पोर्टल में 48 घण्टे पूर्व ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान भी किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार अपने बैंक में खाते खुलवा लें तथा निर्वाचन के दौरान सभी प्रकार के लेन-देन उसी खाते से करें तथा उसकी नियमित जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें।

बैठक में मास्टर ट्रेनर एसपी शुक्ला ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ऑफलाइन नामांकन भरने तथा अन्य अनुमतियों के प्रपत्र जमा करने आदि की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Update: 2023-10-16 17:39 GMT

Linked news