विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी

रीवा 13 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में दीवार लेखन के साथ ही रंगोली बनाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न कार्यालयों में मतदाता जागरूकता फ्लैक्स लगाकर एवं मतदाता की शपथ दिलाकर मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा नईगढ़ी, देवतालाब व अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मऊगंज जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थनों में मतदाता जागरूकता संबंधी चौपाल का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

Update: 2023-10-13 16:30 GMT

Linked news