विधानसभा निर्वाचन 2023: माइक्रोआब्र्जर का प्रशिक्षण आज
रीवा 13 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु चयनित माइक्रोआब्र्जर का प्रशिक्षण आज 14 अक्टूबर को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शंभूनाथ सभागार में दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से शाम 4 बजे तक माइक्रोआब्र्जर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Update: 2023-10-13 16:29 GMT