RCB Vs DC Highlights: ऐसे गिरें दिल्ली के 9 विकेट

पहला: पृथ्वी शॉ (0) पहले ओवर की चौथी बॉल को एक्स्ट्रा कवर में खेलकर सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन अनुज रावत ने न केवल कमाल की फील्डिंग कर बॉल को रोका, बल्कि नॉन स्ट्राइक में डायरेक्ट थ्रो पर शॉ को रनाआउट किया।

दूसरा : दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर वेन पार्नेल ने मिचेल मार्श (0) को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। मार्श बॉल को लेग में खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का टॉप ऐज लेकर हवा में खड़ी हो गई।

तीसरा : तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर यश धुल (1) को मोहम्मद सिराज ने LBW कर दिया।

चौथा: छठे ओवर की चौथी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने वार्नर (19) को कोहली के हाथों कैच कराया।

पांचवां: अभिषेक पोरेल (5) हर्षल पटेल की फुलटॉस बॉल पर बड़ा हिट लगाना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का टॉप एज लेकर हवा में चली गई। जिसे पार्नेल ने कैच किया।

छठा : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर विशांक ने अक्षर पटेल (21) को सिराज के हाथों कैच कराया।

सातवां : 13वें ओवर की छठी बॉल पर हसरंगा ने मनीष पांडेय (50) को LBW कर दिया।

आठवां : 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर विशांक ने ललित यादव (4) को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।

नौवां : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने अमन (18) को कोहली के हाथों कैच कराया।

Update: 2023-04-15 13:51 GMT

Linked news