RCB Vs DC Highlights: 23 रन से हारी दिल्ली, मैच के टर्निंग पॉइंट
RCB Vs DC Highlights: आईपीएल के मौजूदा सीजन का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली ने IPL की 47वीं और मनीष पांडेय ने 22वीं फिफ्टी लगाई। बेंगलुरु ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 175 का टारगेट रखा था। जिसका पीछा कर रही दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाते हुए 151 रन बना सकी और 23 रन से हार गई। इस सीजन में यह दिल्ली की लगातार पाँचवी हार है। बेंगलुरु के लिए डेब्यू मैच खेलने वाले विजय कुमार ने 3 विकेट लिए हैं।
मैच के टर्निंग पॉइंट
पृथ्वी शॉ का रनआउट
बेंगलुरु के अनुज रावत ने पहले ही ओवर में RCB को विकेट दिला दी। पहले ओवर में मोहम्मद सिराज की चौथी बॉल पर पृथ्वी शॉ ने एक्स्ट्रा खेला और रन दौड़ पड़े। रावत ने गैप में बॉल के जाने से पहले ही उसे लपक लिया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो मार कर शॉ को आउट कर दिया। इससे पूरी टीम का कॉन्फिडेंस बूस्ट हो गया।
पॉवरप्ले में मिले 4 विकेट
पॉवरप्ले के दौरान RCB को चार विकेट मिल गए। पहले पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श अरु यश धुल का विकेट मिला। वहीं, वार्नर मोमेंटम में आए लेकिन छठे ओवर की चौथी बॉल अपर अपना विकेट दे बैठे।
मनीष पांडे का विकेट
मैच में दिल्ली दूसरी पारी में वापसी ही नहीं कर पाई। हालांकि, मनीष पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने बड़े हिट लगाना शुरू ही किया था कि हसारंगा ने 14वें ओवर में पांडेय का विकेट ले लिया और मैच पूरी तरह RCB के खेमें में चला गया।