Debit Card वालों को मिलेगा फ्री में 10 लाख, जानिए
Free Life Insurance On Debit Card: अगर आपके पास भी Debit Card है तो आप इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।
Free Life Insurance On Debit Card: हम हर वक्त बैंक नहीं जा सकते इसी सुविधा को देने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) तथा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बनाए गए थे। इनकी मदद से अब बैंक में जाना आवश्यक नहीं रह गया है। भारत में डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत है अगर भारत में डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की कुल संख्या की बात करें तो 86 करोड़ से अधिक है तथा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की कुल संख्या 6 करोड़ है मगर क्या आप जानते हैं कि आपके इन कार्ड्स पर फ्री इंश्योरेंस मिलता है। कार्ड के अनुसार 10 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है।
यह इंश्योरेंस एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस होता है जो केवल कार्ड होल्डर के एक्सीडेंट में मौत होने के पश्चात ही मिलता है। यह इंश्योरेंस कवर या तो कार्ड प्रोवाइडर जैसे मास्टरकार्ड, रूपे कार्ड, वीजा कार्ड कंपनी की तरफ से दिया जाता है या फिर ये कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर फ्री इंश्योरेंस कवर देती हैं। इंश्योरेंस का लाभ तभी मिलता है जब कार्ड होल्डर की मौत एक्सिडेंट की वजह से होती है या फिर कोई परमानेंट डिसएबिलिटी होती है।इंश्योरेंस की राशि कितनी होगी यह इस पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कार्ड इस्तेमाल कर रहें हैं भिन्न-भिन्न कार्ड के लिए राशि भी भिन्न होती है।
हवाई दुर्घटना में मिलेगा दोगुना
इंश्योरेंस क्लेम करने के कुछ शर्त एवं नियम होते हैं। नियमों के अनुसार इंश्योरेंस कार्ड का लाभ तभी मिलेगा जब एक्सीडेंट के दिन के 90 दिन पहले या उसके अंतर्गत कार्ड का उपयोग किया गया हो। यदि कार्ड का उपयोग 90 दिनों से भी पूर्व किया गया है तो इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलेगा सबसे आकर्षक स्कीम यह है कि अगर व्यक्ति की मौत हवाई दुर्घटना में हुई है तो इंश्योरेंस की धनराशि दोगुनी हो जाएगी मकड़िया तभी संभव है अगर मृतक की एयर टिकट की बुकिंग उस कार्ड से हुई हो।