हीरे से भी ज्यादा महंगा है ये फल, 1 खरबूजे की कीमत 10 लाख रूपए, जानिए!
दुनिया में सबसे महंगा बिकता है ये खास खरबूज.
हमने कई तरह के फल खाएं और देखे भी है. हर फलो की कीमत अलग-अलग होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की एक ऐसा भी फल है जिसकी कीमत हीरे के दाम से भी महंगी है. यानी की एक फल की कीमत लगभग 10 लाख रूपए है.
हमने कई ऐसे फलो के बारे में सुना है जिनकी कीमत लाखो में है. लेकिन हम जिस फल की बात कर रहे है वो जापान में मिलता है. इस फल की कीमत 10 लाख रूपए है. यानि जब आप एक फल लेते है तो वो 10 लाख में मिलेगा और दो फल लेते है तो वो 20 लाख में मिलेगा.
ये है नाम
हम जिस महंगे फल की बात कर रहे है उसका नाम है 'युबरी' (Yubri Musk Melons) बता दे की ये एक खरबूजा है. ये जापान में बिकता है और इसकी पैदवार भी जापान में ही होती है. इस फल की खास बात यह है की इसे सूरज की रौशनी नहीं चाहिए होती है बल्कि इसे ग्रीन हाउस में उगाया जाता है.
जानकारी के मुताबिक साल 2019 में ये खरबूजे 33,00,000 रुपये में नीलाम हुए थे. अंदर से नारंगी दिखने वाला यह फल मीठा होता है.