786 नम्बर वाला है 10 व 5 रूपए का नोट तो यहां भेज बनिए लखपति!

अगर आप पुराने नोटों को कलेक्ट करने के शौकीन हैं तो आप भी इन नोटों से लखपति बन सकते हैं!;

Update: 2021-09-16 10:12 GMT

नई दिल्ली। बीते कोरोना काल में पुराने नोटों एवं सिक्कों का बिजनेस खूब सुर्खियों में रहा। जिन लोगों के पास यह पुराने नोट थे वह इसका शानदार बिजनेस किए। अगर आप के पास भी यूनिक अथवा 786 नम्बरों वाला 5, 10, 50 व 100 रूपए का नोट हैं तो आप भी इससे शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।

रिपोर्ट की माने तो इस समय कई ऐसी ई-कॉमर्स साइट है जो पुराने नोट अथवा सिक्कों की नीलामी कर रही है। जिसकी मदद से आप भी लखपति बन सकते हैं।

बस आपको उन साइटों पर जाना है और खुद के पास मौजूद उन रेयर नोट अथवा कॉइन की एक इमेज यहां अपलोड करनी है। इसके बाद इन कॉइनों के शौकीन लोग इस पर बोली लगाएंगे। जितने ज्यादा आपके यह कॉइन रेयर होंगे उतना ही अधिक आपको लाभ होगा।

786 अकों वाले नोट की मांग

रिपोर्ट की माने तो इन दिनों कॉइन मार्केट में 786 नम्बरों वाले नोटों की मांग सबसे ज्यादा है। फिर चाहे यह नोट 1 रूपए के हो या 5 रूपए के। इसके अलावा यहां 10, 50, व 100 रूपए वाले नोट जिनका आखिरी नम्बर 786 है। उसकी भी मांग खूब हैं। ऐसे में आपके पास यह नोट जितनी संख्या में होंगे उतना ही आपको यह मुनाफा दिलाएंगे।

बताते चले इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसी साइटें जो इन सिक्कों एवं नोटों की ऑन लाइन खरीदी बिक्री करती हैं। इन सिक्कों के देश में कई ऐसे खरीददार है जो इसका बिजनेस करते हैं। ऐसे में आपको उन रियल पर्सन को सर्च करना है। और कॉइन एवं नोटों से संबंधित पूरी जानकारी लेनी हैं। जिसके बाद आप सेल के लिए इन्हें संबंधित साइट में भेज सकते हैं।

Tags:    

Similar News