TCS BSNL Deal: बीएसएनएल को 4G नेटवर्क लॉन्च करने टीसीएस मदद करेगी

TCS BSNL 4G Deal: जब पूरा देश 5G नेटवर्क यूज करेगा तब BSNL अपना 4G लॉन्च करेगा

Update: 2022-10-03 11:35 GMT

TCS BSNL 4G Deal: टाटा की TCS यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL को 4G लॉन्च करने में मदद करेगी। BSNL और TCS के बीच कुछ ऐसी ही डील फ़ाइनल हुई है. मगर जब पूरा देश 5G नेटवर्क में काम शुरू करेगा तब BSNL का 4G लॉन्च करना लोगों को अटपटा लग रहा है और TCS के लिए यह घाटे का सौदा हो सकता है. 

TCS और BSNL के बीच 16,000 करोड़ की डील होनी है. जो भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL को साल 2023  तक पूरे भारत में 4G सर्विसेज लॉन्च करने में मदद मिलेगी। इस पब्लिक और प्राइवेट कंपनी के गठबंधन से  बीएसएनएल की 4G  सेवाओं को 100,000 टावरों या साइटों पर शुरू करने की उम्मीद है।

बीएसएनएल 4G 

BSNL 4G Launch Date: मौजूदा समय में BSNL के 111 मिलियन वायरलेस सब्सक्रिप्शन है. लेकिन बीते एक दशक से कंपनी नुकसान में चल रही है. BSNL ने सबसे पहले साल 2019 में 4G सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया था,  इसके बाद 2020 में भी कोशिश की गई. लेकिन बात नहीं बनी. लेकिन अब TCS की मदद से कंपनी तब 4G लॉन्च करने का प्लान बना रही है जब Jio और Airtel जैसी कंपनियां 5G लॉन्च करने वाली हैं. 

इसके लिए BSNL शुरुआत में देश के 6,000 शहरों में 4G नेटवर्क शुरू करेगी इसके लिए C-DOT-TCS के बीच 550 रुपए की डील हुई है. हाल में ही जो TCS BSNL Deal हुई है वह 1.64 लाख रुपए की  है.जिसमे TCS BSNL के लिए 4G लॉन्च, स्पेक्ट्रम की ग्रांट, और केपिटल एक्सपेंसेज का वहन करेगी 

ऐसी उम्मीद है कि साल 2023 के मध्य तक TCS BSNL के लिए देश में BSNL 4G सर्विस शुरू कर देगी 

Tags:    

Similar News