Shiv Nadar: शिव नादर कौन हैं जिन्होंने इतना पैसा दान किया कि अंबानी-अडानी पीछे छूट गए

Who Is Shiv Nadar: शिव नादर भारत के सबसे बड़े दानी बनकर उभरे हैं, जिन्होंने सिर्फ पिछले साल 1 हज़ार 161 करोड़ रुपए दान में दे दिए

Update: 2022-10-21 07:45 GMT

Shiv Nadar: EdelGive Hurun India Philanthropy List 2022 जारी हो गई है. जिसमे शिव नादर भारत क सबसे बड़े दानी व्यक्ति के रूप में उभर कर सामने आए हैं. Shiv Nadar ने इतना पैसा दान में दिया है कि उनके सामने भारत के सबसे अमीर दो व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी पीछे छूट गए हैं. शिव नादर ने पिछले साल से लेकर अबतक हर दिन तीन करोड़ रुपए दान में दिए हैं.  ताज्जुब की बात ये है कि दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों में शामिल Gautam Adani और Mukesh Ambani भी हुरुन की दानदाताओं की लिस्ट शिव नादर से पीछे हैं 

शिव नादर कौन हैं 


Who Is Shiv Nadar: HCL Technologies का नाम सुना है? शिव नादर इसी मल्टी नेशनल कंपनी के संस्थापक है. जिन्होंने पिछले एक साल में 1 हज़ार 161 करोड़ रुपए दान कर दिए हैं. उन्होंने India's Most Generous की उपाधि पर एक बार फिर दावा ठोंक दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो पिछले एक साल में शिव नादर ने औसतन हर दिन 3 करोड़ रुपए दान में दिए हैं. 

Hurun India Philanthropy List 2022 

हुरुन की लिस्ट में पहले नंबर पर शिव नादर हैं तो दूसरे स्थान में Wipro के मालिक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) हैं. जिन्होंने बीते एक साल में 438 करोड़ रुपए दान में दिए हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम है जिन्होंने 411 करोड़ रुपए डोनेट किया है. तो चौथे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला हैं जिन्होंने 242 करोड़ रुपए दान में दिए हैं. पांचवे और छटवे नंबर पर Mindtree ग्रुप के सुष्मिता और सुब्रतो बागची (Susmita and Subroto Bagchi) हैं जिन्होंने 213 करोड़ दान में दिए हैं. दुनिया केदूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का सातवां स्थान है जिन्होंने पिछले साल 190 करोड़ दान किए हैं. उधर Zerodha के फाउंडर निखिल कामथ देश के सबसे युवा दानवीर हैं जिन्होंने 100 करोड़ रुपए दान में दिए हैं. 

Tags:    

Similar News