SBI Customers Can Avail Personal Loan: सिर्फ 4 क्लिक पर मिल रहा Personal Loan, प्रोसेसिंग फीस भी जीरो
SBI अपने कस्टमर्स को हमेशा नए-नए ऑफर्स देती रहती है.;
SBI Customers Can Avail Personal Loan: SBI अपने ग्राहको को कोई न कोई सौगात दे देता है. हाल ही में बैंक ने अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देने का फैसला किया है. बता दे की जीरो प्रोसेसिंग फीस (Zero Processing Fees) पर लोन दिया जा रहा है. इस लोन को आप कभी भी कही से अप्लाई कर सकते है. आपके पास YONO App का होना जरूरी है. इस पर आप सिर्फ 4 क्लिक कर लोन की सुविधा ले सकते हैं.
इन्हे मिलेगा लोन
जो ग्राहक एसबीआई (SBI) के नियम कानून को फॉलो करते है ये लोन इन्हे ही मिलेगा. बैंक की ऑफिशियल साइट sbi.co.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे ले सकते है लोन
-इस लोन को पाने के लिए आपके पास SBI का YONO ऐप होना बेहद जरूरी है. अगर आप YONO पर हैं और लोन के लिए इलिजिबल हैं तो केवल 4 स्टेप्स फॉलो करके आप लोन पा सकते हैं.
-सबसे पहले ग्राहक को YONO ऐप पर लॉगिन करना है.
-इसके बाद ग्राहक को 'Avail Now' पर टैप करना है.
-फिर ग्राहक को समय (टेन्योर) और रकम (अमाउंट) भरना है.
-इसके बाद ग्राहक को अपने मोबाइल पर आया एक OTP दर्ज करना है. OTP भरने के बाद लोन की रकम ग्राहक के अकाउंट में आ जाएगी.