SBI Credit Card PIN Change: घर बैठे ऐसे करे एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट, ये है प्रोसेस
एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card PIN Change) को अब आसानी से घर बैठे जनरेट किया जा सकते है.
SBI Credit Card PIN Change: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश की सबसे बड़ी कंपनी है. SBI का क्रेडिट कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए ये जरूरी खबर है. बता दे की अब आप आसानी से घर बैठे क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेटकर सकते है. SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी की क्रेडिट कार्ड के पिन को जनरेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbicard.com पर लॉगिन करना होगा.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप कर सकते है पिन जनरेट
स्टेप 1 : सवाल करें "मैं अपने क्रेडिट कार्ड के लिए ट्रांजेक्शन पिन कैसे जनरेट करूं."
स्टेप 2 : इसके बाद 'अपडेट पिन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : ओटीपी दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : नया पिन दो बार दर्ज करें और 'अपडेट पिन' पर क्लिक करें.
अब वेबसाइट के जरिए ट्रांजेक्शन पिन जनरेट करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा, वे इस तरह हैं:
स्टेप 1 : अपने ऑनलाइन खाते में लॉगिन कर और बाईं ओर मेनू पर मौजूद 'माई अकाउंट' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 2: 'मैनेज पिन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उस कार्ड को सलेक्ट करें जिसका पिन बदलना चाहते हैं.
स्टेप 4: 'जनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 6 : नया पिन दो बार दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
मोबाइल ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन पिन जेनरेट करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1 : अपने खाते में लॉगिन करें और बाईं ओर मेनू पर मौजूद 'सर्विस रिक्वेस्ट' ऑप्शन पर क्लिक कर इनको फॉलो करें:-
स्टेप 2: 'मैनेज पिन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उस कार्ड को दर्ज करें जिसके पिन में बदलाव करना चाहते हैं.
स्टेप 4: 'जनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 6: नया पिन दो बार दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
अंत में आईवीआर के माध्यम से ट्रांजेक्शन पिन जनरेट करने के लिए यूजर को एसबीआई कार्ड के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर 1860 180 1290 या 39 02 02 02 (शुरू में लोकल एसटीडी कोड लगाएं) पर कॉल करना होगा. इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 : पिन जनरेट करने के लिए ऑप्शन '6' चुनें
स्टेप 2: 16 अंकों वाला SBI कार्ड नंबर दर्ज करें, DD MM YYYY में DOB और कार्ड में दर्ज एक्सपायरी डेट जो MM YY फॉर्मेट में है.
स्टेप 3: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 4: चार अंकों का पिन नंबर चुनें और फिर से कंफर्म करें.
स्टेप 5: आपको आईवीआर पर ही एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा.