Sahara India Paisa Refund Online Apply: बड़ा ऐलान! घर बैठे मिलेगा सहारा में फंसा पूरा पैसा, बस यहां करना होगा ऐसे आवदेन, जान लीजिए पूरा Process
what is sahara refund portal: सहारा (Sahara) के करोड़ों निवेशकों के लिए गुड न्यूज़ है. सालों से फंसा सहारा के स्कीम्स (Sahara India) का पैसा अब वापस मिलने वाला है.
kaise vapas milega sahara ka paisa | Sahara India Refund Portal: सहारा (Sahara) के करोड़ों निवेशकों के लिए गुड न्यूज़ है. सालों से फंसा सहारा के स्कीम्स (Sahara India) का पैसा अब वापस मिलने वाला है. हाल ही में केंद्र सरकार ने इसके लिए केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल ( CRCS-Sahara Refund Portal) लॉन्च कर दिया है. नए लांच पोर्टल पर जाकर आपको बस आवेदन करना होगा। 45 दिन के बाद आपके बैंक खाते में रिफंड का पूरा पैसा आ जाएगा। आज हम आपको पैसा वापस आने की पूरी प्रोसेस बता रहे है.
Sahara India Ka Paisa Refund Karne Ke Liye Online Apply Kaise Kare | Sahara India Money Refund Online Process In Hindi | CRCS-Sahara Refund Portal Online Apply Process In Hindi
- आपको केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/Faq) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- जमाकर्ता पंजीकरण विक्लप पर क्लिक कर अपने आधार का अंतिम 4 अंक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- कैप्चा भरने के बाद OTP सब्मिट करें।
- नियम और शर्तों पर सहमति देने के बाद क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- स्टेप दो में व्यक्तिगत विवरण देना है। आपको आधार नंबर और OTP के साथ सबसे पहले लॉगइन करना होगा।
- OTP दर्ज कर लॉगइन करें।
- इसके बाद नाम, बर्थडे, पिता/पति का नाम भरें।
- ईमेल दर्ज करने के बाद क्लिक कर अगला बटन दबाएं।
- स्टेप तीन में प्रमाणपत्र सब्मिट करते हुए निवेश की पूरी डिटेल देनी होगी। इसमें सहारा की सोसाइटी, सदस्या संख्या, खाता संख्या, पासबुक या प्रमाणपत्र, खाता खोलने की तारीख, जमा रकम आदि की पूरी डिटेल देनी होगी। इसके बाद आपको जमाप्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इसके बाद अगला बटन दबाएं।
- इस स्टेप में प्रपत्र जेनरेट करना होगा। आपके पास दावा आवेदन प्रपत्र होगा, जिसे आपको डाउनलोड करना है। फॉर्म भरने , फोटो चिपकाने के बाद फोटो और फॉर्म के आखिरी में अपना साइन करें।
- इस स्टेप में आपको दस्तावेज अपलोड करना होगा। पूरी तरह से भरे फॉर्म के साथ-साथ पैन नंबर भरें। पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करें। पूरी प्रक्रिया करने के बाज आपको पावती और रसीद मिल जाएगी। इसे डाुलोड कर अपने पास रिकॉर्ड के लिए संभाल कर रख लें। अगर आपने सहारा के कई स्कीम में पैसा लगा रखा है तो भी आपको एक ही फॉर्म में सभी खाते की जानकारी देनी होगी। आपको सभी खाते का मूल प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। जमाकर्ता द्वारा दी गई सभी जानकारियों की जांच की जाएगी।
Sahara India Ka Paisa Kitne Din Me Refund Hoga | CRCS-Sahara Refund Portal Me Online Form Kaise Bhare
सहारा सोसायटी द्वारा सत्यापन के बाद निवेशकों के दावे पर अगले 15 दिन में कार्रवाई होगी। निवेशकों को SMS या ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी। 45 दिनों के बाद जमाकर्ताओं के आधार से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर दिए जाएंगे।