Post Office FD: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से आप कर सकते है बड़ी बचत, मिलेगी अधिक ब्याज और सुरक्षा

Post Office Fixed Deposit: पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर एफडी से आप अच्छी बचत कर सकते है.

Update: 2022-06-10 11:50 GMT

Post Office FD Scheme: पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर एफडी से आप अच्छी बचत कर सकते है। दरअसल पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post Office FD) कराने पर ब्याज के अलावा कई सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें तिमाही आधार पर ब्याज तो मिलती यहाँ एफडी कराना भी काफी आसान है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के तहत पोस्ट ऑफिस (Post Office) में 1,2, 3, 5 साल के लिए एफडी करा सकते हैं।

1000 में खुल जाता है खाता

पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post Office FD) कराने के लिए आप चेक या कैश देकर खाता खोल सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से भी आपका अकाउंट खुल जाएगा।

पोस्‍ट ऑफि‍स में 7 दिन से एक साल की एफडी पर 5.50 प्रत‍शित का ब्याज मिलता है। एक साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी यही ब्याज दर है। इसके अलावा 3 साल तक की एफडी पर 5.50 प्रत‍शित की दर से ब्याज मिलता है। 3 साल एक दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 6.70 प्रत‍शित का ब्याज मिलता है।

समझे फायदे

-पोस्ट ऑफिस में एफडी करने पर सरकार गारंटी देती है।

-इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

-इसमें एफडी कैश, चेक या नेट बैंकिंग-मोबाइल बैंकिंग से कर सकते हैं।

-यहां पर आप एक या एक से ज्यादा एफडी कर सकते हैं।

-यहां पर आप एफडी अकाउंट को ज्‍वाइंट भी कर सकते हैं।

-5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको आईटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिलेगी।

-एक पोस्ट ऑफिस से एफडी दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News