फिलीपींस खरीदना चाहता है भारत की ब्रह्मोस मिसाइल! आज दोनों देशों के विदेश मंत्री मीटिंग करेंगे

Philippines wants to buy India's BrahMos missile: फिलीपींस के विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की;

Update: 2023-06-29 08:00 GMT

Philippines wants to buy India's BrahMos missile: फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मैनालो भारत दौरे पर आए हैं. बुधवार को उनकी मुलाकात भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप घनखड़ से हुई. गुरुवार को एनरिक मैनालो की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई. फिलीपींस साउथ चाइना  सी में चीन की दखलंदाजी से परेशान है. इसके लिए वो भारत से मदद मांगने के लिए आया है. 

फिलीपींस के विदेश मंत्री ने भारत आने के बाद कहा- म भारत के साथ मजबूत डिफेंस रिलेशन चाहते हैं। अमेरिका पहले ही हमारा अहम सहयोगी है और दोनों देशों के बीच डिफेंस पैक्ट भी है। 

कहा जा रहा है कि फिलीपींस भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदना चाहता है. इसी लिए पहले विदेश मंत्री और उसके बाद संभवतः रक्षा मंत्री भारत के दौरे पर आ सकते हैं. भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने पर एक सवाल का जवाब देते हुए मैनालो ने कहा- इस बारे में सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हम भारत के साथ मजबूत डिफेंस रिलेशन चाहते हैं। हमने अमेरिका के साथ भी डिफेंस ट्रीटी की है। 

चीन से परेशान है फिलीपींस 

फिलीपींस के विदेश मंत्री ने कहा- चीन हमारे समुद्री इलाके में मौजूद है और ये इंटरनेशनल लॉ के खिलाफ है। हमने उन्हें इस बारे में साफ बता दिया है। हम चाहते हैं कि हिंद महासागर और साउथ चाइना सी ही क्यों, दुनिया का हर समुद्री क्षेत्र किसी के लिए भी आजाद होना चाहिए। इसके जरिए ही ट्रेड होता है और इस पर किसी एक देश का अधिकार नहीं हो सकता। 

बता दें की ना सिर्फ फिलीपींस बल्कि चीन ने साऊथ चाइना सी में आने वाले हर छोटे देश को परेशान किया हुआ है. उसने ताईवान, वियतनाम, मलेशिया और ब्रूनेई जैसे देशों की नाम में दम कर दिया है. फिलीपींस चाहता है कि भारत इस समस्या में निपटने में उसकी मदद करे

Tags:    

Similar News