Paytm Cashback Dhamaka: पेटीएम दे रहा आपको 1 लाख रूपए जीतने का मौका, अभी तक 130 लोगों ने जीता, जल्दी करे!

पेटीएम (Paytm Cashback Dhamaka) ने 10 लोगों को हर दिन 1 लाख रुपये का कैशबैक दिया है.;

facebook
Update: 2021-10-30 13:45 GMT
Paytm Cashback Dhamaka: पेटीएम दे रहा आपको 1 लाख रूपए जीतने का मौका, अभी तक 130 लोगों ने जीता, जल्दी करे!

paytm

  • whatsapp icon

Paytm Cashback Dhamaka: पेटीएम (Paytm) देश की सबसे डिजिटल कंपनी है. इन दिनों पेटीएम अपने ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर को पेटीएम ने 'कैशबैक धमाका' नाम दिया है. हाल ही में पेटीएम ने 10 लोगों को हर दिन 1 लाख रुपये का कैशबैक (Paytm Cashback Dhamaka) दिया है. अभी तक 130 यूजर्स 1 लाख रुपये का कैशबैक जीत चुके हैं. 

इन्हे मिला ईनाम 

जानकारी के मुताबिक पेटीएम (Paytm Cashback Dhamaka) के इस ऑफर का फायदा दिल्ली के 3 पेटीएम यूजर्स उठा चुके है. इनमे डॉक्‍टर विवेक टंडन, मार्केटिंग पेशेवर रिज़वान और प्राइवेट नौकरी करने वाली चाँदनी 1-1 लाख रुपये जीत चुकी हैं. 

ऐसे जीत सकते है पैसे 

अगर आप भी 1 लाख रूपय जीतना चाहते है तो आपको पेटीएम वैलेट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्‍टपैड (बाइ नाऊ, पे लेटर), क्रेडिट कार्ड्स/ डेबिट कार्ड्स, पेटीएम पीओएस, ऑल-इन-वन क्‍यूआर कोड, साउंडबॉक्‍स, आदि से किये गए भुगतान के बदले में जीत रहे हैं.

हर रोज 10 लोग जीतेंगे 1 लाख रुपये

फेस्टिव सीजन (14 अक्‍टूबर से 14 नवंबर तक) के दौरान प्रतिदिन 10 भाग्‍यशाली विजेताओं में से प्रत्‍येक 1 लाख रुपये जीतेगा. यूजर्स अपने मोबाइल, ब्रॉडबैण्‍ड डीटीएच रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, मनी ट्रांसफर, यात्रा के टिकटों (फ्लाइट/बस/ट्रेन) की बुकिंग, क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान, पेट्रोल पम्‍पों पर ईंधन लेने, मूवी टिकट बुक करने, फस्‍टैग पेमेंट्स, ऑनलाइन और ऑफलाइन किराना स्‍टोर्स पर ट्रांजेक्शंस या रिटेल दुकानों, शॉपिंग मॉल्‍स, फूड कोर्ट्स, रेस्त्रांओं आदि पर भुगतान के लिये पेटीएम का इस्‍तेमाल करने पर कैशबैक जीत सकते हैं. 

Tags:    

Similar News