PAN Aadhaar Link Last Date: 30 जून तक पैन को आधार से नहीं किया लिंक तो होगा भारी नुकसान
PAN Aadhaar Link Last Date: सरकार ने PAN को Aadhaar से लिंक करने के लिए 30 जून तक का समय दिया है
PAN Aadhar Link Process: अगर आप 30 जून 2022 तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो इसके बाद आपका PAN नंबर इनऑपरेटिव घोषित हो जाएगा। इतना ही नहीं पैन को आधार से लिंक न करने पर आपका बैंक अकाउंट भी फ्रीज हो सकता है और उसके जमा रकम निकालना मुश्किल हो सकता है.
पैन से आधार लिंक करने की लास्ट डेट
Last date to link Aadhaar with PAN: अगर अपने अबतक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो 30 जून के पहले इस प्रोसेस को पूरा कर लें, क्योंकि 30 जून तक ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ 500 रुपए ही देने होंगे लेकिन 1 जुलाई से यही फीस बढ़कर 1 हज़ार रुपए हो जाएगी। पैन से आधार लिंक करने के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल से ही PAN Aadhaar Link कर सकते हैं.
पैन को आधार से कैसे लिंक करें
How to link PAN with Aadhaar: पैन को आधार से लिंक करने की प्रोसेस बड़ी आसान है इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता देते हैं.
- सबसे पहले Income Tax की वेबसाइट में जाएं
- यहां आपको Click Link का ऑप्शन मिलेगा वहीं चले जाएं
- PAN Aadhaar नंबर डालकर वैलिडेट पर क्लिक करें
- अगर आपका पैन-आधार लिंक नहीं है तो पेमेंट के लिए NSDL की वेबसाइट में जाने की लिंक मिलेगी
- इसके बाद आपको CHALLAN NO./ITNS 280 में जाना होगा
- अब नए पेज में टैक्स एप्लीकेबल (0021) Income Tax (Other than Companies) का ऑप्शन दिखाई देगा वहीं क्लिक कर देना है
- इसके बाद टाइप ऑफ़ पेमेंट को सेलेक्ट करना है
- अब आपके सामने नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से भुगतान करने का ऑप्शन आएगा जिससे आपका मन करे पेमेंट कर दीजिये
- बस आपका काम हो गया है. अब आपके सामने कंटीन्यू का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर प्रविष्ट करना होगा
- अब I Agree पर टिक कर आगे बढ़ जाएं, अब आपके पास एक OTP आएगा।
- OTP फीड करने के बाद Validate पर जाएं जहां अब एक Popup Window ओपन होगी।
- जहां लिखा होगा कि आधार पैन लिंकिंग की आपकी रिक्वेस्ट वैलिडेशन के लिए UIDAI के पास भेज दी गई है।
- अब वैलिडेशन के बाद आपका PAN Aadhaar Link हो जाएगा।