शेयर बाजार ने छुआ ऑल टाइम हाई: सेंसेक्स 79,855 और निफ्टी 24,236 के स्तर पर पहुंचे; इन सेक्टर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल

आज मंगलवार, 2 जुलाई को शेयर बाजार (Stock Market) ने ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 24,236 का स्तर छुआ।;

Update: 2024-07-02 04:30 GMT

Stock Market Latest Update: आज 2 जुलाई को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 24,236 का स्तर छुआ। हालांकि, अभी सेंसेक्स 79,500 और 24,150 के स्तर पर थोड़ा कमजोर होकर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयर्स में गिरावट है। IT, एनर्जी और FMCG शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

इधर, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है। जापान का निक्‍केई 0.38% बढ़ा है, जबकि ताइवान वेटेड 0.80% और कोरिया का कोस्‍पी 0.71% गिरा है।

सोमवार 1 जुलाई को अमेरिकी बाजार में बढ़त रही थी। डाओ जोंस 50 (0.13%) अंक चढ़कर 39,169 पर बंद हुआ था। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने सोमवार को 426.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के शेयर की लिस्टिंग आज मंगलवार, 2 जुलाई को हुई है। यह IPO 24.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कल ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल

कल 1 जुलाई को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 443 अंक की तेजी के साथ 79,476 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 131 अंक की तेजी रही थी और यह 24,141 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News