ये 3 नोट एक्सचेंज करने पर मिलेंगे इतने रूपए की आपकी 10 पीढ़ियों को भी नहीं होगी कमी, जानिए!

नोट एक्सचेंज करने पर आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है.;

facebook
Update: 2021-11-30 10:03 GMT
ये 3 नोट एक्सचेंज करने पर मिलेंगे इतने रूपए की आपकी 10 पीढ़ियों को भी नहीं होगी कमी, जानिए!
  • whatsapp icon

कोरोना की वजह से कई लोगो ने अपनी नौकरी गवां दी तो कई लोगो ने अपने बिजनेस में भी मात खाई है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है. यदि आपके पास भी 1, 5 और 10 रुपये के पुराने नोटों है तो आपका  बनना लगभग तय है. 

चमकेगी किस्मत

यदि आपके पास भी पुराने सिक्के और नोट है तो आपका लखपति बनना तय है. जानकारी के मुताबिक कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो नए नोट और पुराने सिक्के के बदले पैसे देती है.

यदि आपके पास 1 रुपए का ये पुराना नोट है, तो आप घर बैठे  45 हजार रूपए मिल सकते है.

ये है खासियत 

-इस नोट पर साल 1957 में गवर्नर HM पटेल के साइन होने चाहिए.

-नोट का सीरियल नंबर 123456 होना चाहिए.

-आप इस नोट को Coinbazzar वेबसाइट पर Sale कर सकते हैं.

-पुराने 1 रुपये के बंडल की ऑनलाइन कीमत 49,999 रुपये है.

-डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 44,999 रुपये तय की गई है.

-5 रुपए के इस नोट पर Tractor बना होना चाहिए.

-इसे एक्सचेंज कर आप ऑनलाइन 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.

-इस नोट को रेयर माना गया है, जिसमें 786 नंबर भी लिखा हो.

-10 रुपये के नोट की खासियत

-इस नोट पर भारतीय CD देशमुख के साइन हैं.

-इस नोट पर एक तरफ अशोक स्तंभ है तो दूसरी तरफ एक नाव बनी हुई होनी चाहिए.

-पीछे की तरफ इस नोट पर दोनों साइड में अंग्रेजी भाषा में 10 Rupees लिखा हुआ हो.

-इस नोट के बदले आप 20 से 25 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.

-यानी अगर आपके पास ये तीनों ही नोट हैं तो आप आसानी से एक लाख रुपये तक कमा सकेंगे.

(डि‍सक्‍लेमर: खबर वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. कोई भी ट्रांसजैक्शन करने से पहले पड़ताल जरूर करें.)

Tags:    

Similar News