अब आप भी दे सकते हैं Lays Chips को टक्कर! FC5 Potato उगाओ और पैसा पीटो
Delhi High Court FC5 Potato Lays Chips PepsiCo: दिल्ली हाईकोर्ट ने PepsiCo को झटका दे दिया है अब FC5 आलू में सिर्फ लेस चिप्स का एकाधिकार नहीं रहा;
Delhi High Court FC5 Potato Lays Chips PepsiCo: अब आप भी आलू उगाकर भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे बड़ी पटैटो चिप्स बनाने वाली कंपनी Lays को कॉम्पिटिशन दे सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने PepsiCo को झटका दे दिया है अब FC5 आलू में सिर्फ लेस चिप्स का एकाधिकार नहीं रह गया है. FC5 Potato एक खास किस्म के आलू की प्रजाति है जिससे ही Lays Chips बनती है. लेस की मालिकाना हक़ वाली कंपनी PepsiCo इस FC5 Potato को अपनी बपौती मानती थी.
क्या है FC5 Potato
काफी समय से Delhi HC में PepsiCo इस FC5 Potato के लिए केस लड़ रही थी. कंपनी ने इस आलू का पेटेंट करवाया था. पॉलिसी के तहत पूरी दुनिया में इस आलू का इस्तेमाल सिर्फ Lays Chips बनाने में ही किया जा सकता था. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने पेप्सिको की खटिया खड़ी करते हुए इस पेटेंट को रद्द कर दिया
बता दें कि प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वैराइटीज़ एंड फार्मर्स राइट्स (PPVFR) अथॉरिटी ने 2021 में PepsiCo का FC5 Potato पेटेंट रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत के नियम बीज के किस्मों पर पेटेंट की अनुमति नहीं देते हैं.
इस पेटेंट को रद्द कराने के पीछे सामाजिक कार्यकर्ता कविता कुरुगंती (Kavita Kuruganti) की भूमिका है. जिन्होंने केस फाइल किया था. कविता ने PPVFR से शिकायत की थी कि कंपनी किसी बीज की किस्म पर पेटेंट का दावा नहीं कर सकती। जब जांच हुई तो शिकायत सही पाई गई और PepsiCo गलत साबित हुआ. लेकिन कंपनी ने अपने आलू के लिए दिली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां से भी उन्हें जीत नहीं मिली, कोर्ट ने पेप्सिको की याचिका ख़ारिज कर दी
PepsiCo का कहना है कि इस खास आलू को उसने इजात किया है. और 2016 में अमेरिका से इसका पेटेंट लिया है. वो खास किसानों को ही इसका बीज देते हैं और कॉन्ट्रैक्ट में उनसे काम करवाते हैं.
लेकिन भारत में पेप्सिको का ऐसा कोई भी पेटेंट मान्य नहीं है. यहां कानून अमेरिका के हिसाब से नहीं चलता है. इसी लिए कोई भी FC5 Potato ऊगा सकता है और पैसा पीट सकता है.