MP Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 Online Application से जुडी सभी जानकारी जानें, मिलेंगे ₹8000 महीना

MP Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 Online Application In Hindi: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवक और युवतियों को काफी लाभ मिल सकेगा।

Update: 2023-07-03 11:23 GMT

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 Online Application: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवक और युवतियों को काफी लाभ मिल सकेगा। योजना के जरिए एमपी के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से उनके कौशल के आधार पर 8000 से 10000/- रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। लाभार्थी युवाओं को यह राशि उस समय दी जाएगी जब वह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे। यदि आपको भी Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 का लाभ चाहिए तो एमपी सरकार की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर निर्धारित अवधि तक MP Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration Form सबमिट कर सकते हैं। Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां यहां पर आपको प्रदान की जा रही हैं।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Objective: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को प्रारंभ किया है। एमपी के युवक-युवतियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मध्यप्रदेश सीखे-कमाओ योजना काफी मददगार साबित होगी। इस योजना के माध्यम से एमपी के युवाओं को उनके कौशल के आधार पर 8000 से 10,000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे तब उन्हें यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मध्यप्रदेश राज्य के स्थानीय निवासी MP Seekho-Kamao Yojana योजना के तहत अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Mukhyamantri Seekho Kamao Eligibility: शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस योजना Mukhyamantri Seekho Kamao Yojan की शुरुआत की गई है। योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण छात्र इस योजना के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके साथ ही उनकी आयु सीमा 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Stipend: सीखो-कमाओ योजना की राशि

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेगा उन्हें एमपी सरकार द्वारा उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर प्रतिमाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के तहत कक्षा 5वीं से 12वीं पास युवाओं को 8 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा। जबकि आईटीआई पास करने वाले युवाओं को 8500 रुपए प्रति महीने, डिप्लोमा धारकों को 9 हजार रुपए प्रति महीने और डिग्री अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड मिलेगा।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: योजना की विशेषताएं

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार की सीखो-कमाओ योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी प्रारंभ किया गया है। इस योजना के लिए 700 से अधिक कार्य क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जहां काम करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को हर महीने 8 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता योजना के तहत प्रदान की जाएगी। कक्षा 5वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana How to Apply: योजना की आवेदन प्रक्रिया

एमपी में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थी अपना आवेदन 31 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश सरकार के ऑफिशियल पोर्टल yuvaportal.mp.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। मुख्य पृष्ठ पर ‘MP Seekho Kamao Yojana Registration Form’ लिंक पर क्लिक करें। यहां एक नई विंडो खुलेगी जिसमें अपना आवेदन फॉर्म भरें। समस्त जानकारियां भरने के बाद सबमिट कर दें। इसके पश्चात MP Seekho Kamao Yojana Application Form का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Documents: योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसमें एजुकेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है। इसके साथ ही आवेदकों के पास रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक खाता और मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।

Tags:    

Similar News