मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें! 6 मार्च से लागू होंगी नई कीमतें
अमूल, पराग डेयरी के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।;
अमूल, पराग डेयरी के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। मदर डेयरी की बढ़ी हुई कीमतें रविवार की रात से हो जाएंगी लागू।
उत्पादन लागत बढ़ने से बढ़ाई कीमतें
मदर डेयरी से पहले पराग डेयरी और अमूल ने दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा किया था। उत्पादन लागत बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। मदर डेयरी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी दूध की कीमत ₹2 प्रति लीटर बढ़ाए हैं। एवं साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी होगी। देश के 100 से अधिक शहरों में मदर डेयरी का दूध मिलता है।मदर डेयरी का दूध प्रतिदिन 30,00000 लीटर से अधिक दूध दिल्ली-एनसीआर में बेचती है।
नई कीमतें कल से होंगी लागू
मदर डेयरी की नई कीमतें 6 मार्च से लागू होंगी। नई कीमतें दूध की हर वैरायटी पर लागू की जाएंगी। मदर डेयरी ने बताया तेल की कीमत और पैकेजिंग मैटेरियल, किसान लागत अधिक महंगा होने से दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ोतरी के बाद दूध की नई कीमतें
-टोकन दूध…46 रुपये प्रति लीटर
-अल्ट्रा प्रीमियम दूध…32 रुपये (500 ml)
-फुल क्रीम दूध…59 रुपये (1000 ml), 30 रुपये (500 ml)
-टोंड दूध…49 रुपये (1000 ml), 25 रुपये (500 ml)
-डबल टोंड दूध… 43 रुपये (1000 ml), 22 रुपये (500 ml)
-गाय का दूध… 51 रुपये (1000 ml), 26 रुपये (500 ml)
-सुपर टी दूध…27 रुपये (500 ml)