घर की तिजोरी में रखें ये चीजें, होने लगेगी पैसो की बारिश, पल भर में बन जायेंगे करोड़पति

ज्यादातर लोग अपने तिजोरी में पैसे और सोने रखते है. शास्त्रों के अनुसार तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए.;

facebook
Update: 2021-12-12 10:58 GMT
ECLGS Scheme
  • whatsapp icon

ज्यादातर लोग अपने तिजोरी में पैसे और सोने रखते है. शास्त्रों के अनुसार तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसे आप अपनी तिजोरी में रख देंगे उसके बाद पैसो की बारिश होने लगेगी. इसके लिए आपको ये खबर पूरे विस्तार से पढ़नी होगी. 

धन प्राप्ति के ये है उपाय 

-तिजोरी में रखें पूजा की सुपारी: पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है. इसलिए इसको पूजा के समय गौरी-गणेश का रूप मानकर उस पर चढ़ाते हैं. पूजा के बाद उस सुपारी को तिजोरी में रखें. क्योंकि माना जाता है कि जहां गणेश जी यानी बुद्धि के स्वामी का निवास होता है वहीं मां लक्ष्मी का निवास भी भी होता है. साथ ही इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास बना रहता है.

लक्ष्मी पूजन में सुपारी रखें. सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि पूजन सामग्री से पूजा करें और पूजन के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें.

-शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. उसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठे भी रख दें. कुछ दिनों में ही इसका असर दिखने लगेगा.

Tags:    

Similar News