Jio Recharge Plan : जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज मात्र 75 रूपए में डेटा और अनलिमिटेड कालिंग 23 दिनों के लिए

Jio cheapest recharge Plan : रिलायंस जिओ अपने कस्टमर्स को काफी ज्यादा किफायती प्लान ऑफर कर रहा है।;

Update: 2022-10-31 10:23 GMT

 Jio Cheapest Prepaid Plan : देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों में से एक रिलायंस जिओ (Jio) अपने नेटवर्क यूजर्स को काफी सस्ते में रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है (Jio Recharge Plan And Offers) । कम्पनी ने मात्र 75 रूपए में 23 दिनों का रिचार्ज प्लान लेकर आई है, और सिर्फ 75 रूपए के ही रिचार्ज में आप 23 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कालिंग के साथ नेट भी चला सकते हैं। और साथ ही कई मिलने वाले कई अन्य चीजों का भी लाभ उठा सकते हैं। 

Jio Cheapest Plan - जिओ का सबसे सस्ता प्लान 

रिलायंस जिओ का सबसे सस्ता प्लान 75 रूपए से शुरू हो जाता है, जिसमें 75 रूपए का रिचार्ज करके आप 23 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल्स के साथ-साथ कई अन्य सब्सक्रिप्शन का फायदा भी आप उठा सकते हैं, वो भी काफी सस्ते में। 

Jio Cheapest Recharge Plan Benefits

जिओ के 75 रूपए के रिचार्ज में आपको 23 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ ऑफर करने के साथ प्रतिदिन 100 MB डेटा भी दिया जायेगा, वो भी पूरे 23 दिनों के लिए. इतना ही नहीं अगर आपका डेली डाटा समाप्त हो जाता है, उसके बाद भी आपका नेट 60Kbps की स्पीड से चलेगा। इसके साथ ही आप 50 SMS प्रतिदिन कर सकेंगे।

Jio Subscription Benefits   

अगर आप जिओ के इस प्लान का रिचार्ज करते हैं तो आपको जियो सिनेमा (Jio Cinema), जियो सिक्योरिटी (Jio Security) और जियो क्लाउड (Jio Cloud) जैसे सभी जियो ऐ[प्स (Jio Apps) का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आपको डाटा की आवश्यकता कम होती है या आपके घर में वाई फाई लगा है तो यह रिचार्ज आपके लिए फायदेमंद है।

Tags:    

Similar News