Jio Par eSIM Kaise Activate Kare 2023: Jio पर एक्टिवेट करें ई-सिम, फटाफट सिम कार्ड निकाल फेके
Jio Par eSIM Activate Kaise Kare 2023: Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. आपको बता दे की भारत में अब 5G ने पैर पसार लिया है.
Jio Par eSIM Activate Kaise Kare 2023, how to activate eSIM on jio In Hindi, jio eSIM activation In Hindi: Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. आपको बता दे की भारत में अब 5G ने पैर पसार लिया है. इस बीच भारत में eSIM का इस्तेमाल तेजी से होने लगा है. आज हम बताने जा रहे है जियो में eSIM के इस्तेमाल कैसे करते है. आप अपनी फिजिकल सिम को ई-सिम में बदलना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.
Jio Par eSIM Activate Kaise Kare
-सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस Jio eSIM के साथ कंपेटिबल हो। आप इसे आधिकारिक Jio वेबसाइट के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
-फिर सेटिंग ओपन करें औऱ फिर अपना IMEI और EID नंबर चेक करने के लिए अबाउट पर टैप करें।
-अब एक एक्टिव Jio सिम वाले अपने Android डिवाइस से GETESIM 32 अंकों का EID 15 अंकों का IMEI 199 पर एसएमएस भेजें।
-आपको 19 अंकों का eSIM नंबर और आपका eSIM प्रोफाइल कॉन्फिगरेशन डिटेल्स रिसीव होंगी।
-अब फिर से 199 पर एक एसएमएस करना होगा। ये मैसेज होगा- SIMCHG 19 अंक eSIM नंबर
-यह आपको 2 घंटे के बाद eSIM प्रोसेसिंग के बारे में अपडेट मिलेगा।
-मैसेज मिलने के बाद 183 पर '1' भेजकर इसकी पुष्टि करें।
-अब आपको अपने Jio नंबर पर एक कॉल आएगी जो आपसे अपना 19 अंकों का eSIM नंबर शेयर करने के लिए कहा जाएगा।
-इसके बाद आपको तुरंत ही अपने नए eSIM की पुष्टि के लिए एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।