Jan Dhan Account: SBI, PNB और HDFC सहित इन 6 बैंको में हैं आपका जन धन खाता तो जरूरी है ये खबर, जानिए!
जन धन खाते के माध्यम से हमें कई प्रकार की सुविधा मिलती है.
PM Jan Dhan Yojana: केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओ में एक बेहतरीन योजना है. प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) जो लाभार्थियों को कई तरह की सुविधा देती है. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. अगर आपका भी इन 6 बैंकों में अकाउंट है तो आप भी अपने खाते का बैलेंस चेक (Jan Dhan Bank Account) कर सकते हैं.
1. एसबीआई (SBI)
अगर आपका खाता एसबीआई (SBI) में है तो आप इस नंबर 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करें. इसके बाद अपनी भाषा को सलेक्ट करें. बैलेंस और लास्ट पांच टांजेक्शन जानने के लिए '1' दबाएं. अब आपको अपना बैलेंस पता लग जाएगा. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं.
2. पीएनबी (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके एसएमएस के जरिए अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो इस सर्विस को खाताधारक नजदीक के ब्रांच पर जाकर चालू करवा सकते हैं.
3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में है तो बैलेंस जानने के लिए 9594612612 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इसका अलावा ग्राहक अपने खाते के बैलेंस की जानकारी जानने के लिए 'IBAL' लिखकर 9215676766 पर मैसेज कर सकते हैं.
4. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के खाताधारक बैलेंस जानने के लिए टोल-फ्री नंबर 18002703333, मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355, चेक बुक मंगाने के लिए 18002703366 पर अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए 1800 270 3377 पर कॉल करना होगा.
5. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के खाताधारक इस तरह जाने बैलेंस इस बैंक के ग्राहक 09015135135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं.
6. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं. वहीं मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए ग्राहक 18004196969 पर कॉल कर सकते हैं.