Indian Currency: साल 2016 में बंद हुआ 500 का नोट होली के पहले कर देगा मालामाल, जानिए कैसे?
Indian Currency: नोटबंदी के समय 500 और 1000 के नोट बंद कर दिया गया था.;
Indian Currency: नोटबंदी के समय 500 और 1000 के नोट बंद कर दिया गया था. जिसके बाद इन नोटों की वैल्यू कागज के टुकड़े के बराबर हो गई थी. अगर आपके पास नवंबर 2016 के पहले चलने वाला 500 का नोट है, यानी 500 का पुराना नोट है, तो फिर समझ जाइये आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं.
आप अपने गुल्लक, पर्स, तिजोरी एक बार जरूर खंगाल लीजिए जिसके बाद 500 की नोट आपको मिल जाएं तो समझ लीजिये आपकी किस्मत बन गई. अगर आपके पास 500 रुपये का पुराना नोट है तो इस नोट में आप देखेंगे कि इसमें सीरियल नंबर दो बार नहीं प्रिंट किया गया है. अगर ऐसा है तो आपको इसके बदले में 5,000 रुपये मिल सकते हैं. इसके अलावा अगर इस नोट का हिस्सा ज्यादा बड़ा है तो उसके बदले में आपको और 5,000 रुपये मिलेंगे। इस तरह से आपको इस नोट के बदले 10,000 रुपये मिल जाएंगे।
ऐसे करे बिक्री
500 की नोट को बेचने के लिए आपको सबसे पहले coinbazzar.com की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद साइट पर जाकर बतौर सेलर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप अपने सिक्के की तस्वीर को ऑनलाइन अपलोड सेल पर लगा सकते हैं. वहां से इंट्रेस्टेड लोग आपसे संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर – यह खबर कई स्रोतों से जुटाई गई है। रीवा रियासत पोर्टल न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।)