नए साल में Airtel ने अपने Pre Paid ग्राहकों को दिया डिस्काउंट का तोहफा
कुछ समय पहले ही एयरटेल ने अपने प्लान्स महंगे किए थे, लेकिन अब कंपनी अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट ऑफर दे रही है;
कुछ समय पहले एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स के रेट बढ़ा दिया था लेकिन Airtel ने अब नए साल की ख़ुशी में अपने प्री पेड कस्टमर्स को रिचार्ज करने पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. Airtel अपने प्री पेड प्लान्स में 50 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है।
अगर आप पहली बार एयरटेल का रिचार्ज कर रहे हैं तो आपको इस ऑफर का फायदा मिल जाएगा, इसके पहले Airtel Thanks ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसी से साथ आपको एडिशनल कूपन भी मिल जायेंगे।
क्या ऑफर मिल रहा है
Airtel के 359 रुपए वाले बेसिक प्रीपेड प्लान में डेली 2 GB डेटा मिलता है, इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। जब आप ये वाला रिचार्ज Airtel Thanks ऐप से करेंगे तो आपको सिर्फ 309 रुपए चुकाने होंगे। इसका मतलब कंपनी आपको सीधा 50 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 2 GB डेटा और भी मिलता है। कंपनी अपने 599 वाले प्लान में भी 50 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
Disney+ Hot star Mobile भी चलाने को मिलेगा
एयरटेल का 599 वाला रिचार्ज करने पर आपको Disney+ Hot star Mobile का भी एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें डेली 3GB डेटा साथ अनलिमिटेड कालिंग मिलती है। डिस्काउंट कूपन के साथ आपको ये वाला रिचार्ज 549 रुपए में पड़ेगा