अगर बनना चाहते है करोड़पति तो जेब में हाथ डालिए, चंद ऐसे सिक्के निकालिए और...

100 रुपए और 150 रुपए के सिक्के आपको लखपति बना सकते है.;

Update: 2021-11-05 07:36 GMT

अगर आपको भी पुराने सिक्के और नोट इकट्ठा करने का शौक है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे  करोड़पति बन जायेंगे. जिन सिक्कों को आपने कभी संभाल कर नहीं रखा होगा वो अचानक मूलयवान हो गए है. चलिए बताते हैं कैसे...

जानकारी के मुताबिक सन 1981 में 100 रुपए और 150 रुपए के सिक्के जारी किए गए थे. हालांकि यह सिक्के ज्यादा दिनों तक चलन में नहीं रहे. लिहाजा उस वक्त ये सिक्के कम मात्रा में ही जारी किए गए. बता दें अगर ये सिक्के आपके पास पुराने सिक्कों में ऐसी ही खासियत वाला कोई सिक्का मौजूद है तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर एक झटके में करोड़पति बन सकते हैं.

बताना चाहेंगे कि वेबसाइट ईबे वेल्कम टाडीवाला जैसी कंपनियां पुराने सिक्कों को देखकर उनकी अच्छी कीमत तय करती है. वहीं लंदन, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, जैसे देशों की कॉइन मार्केट में पुराने सिक्के ऑनलाइन बेचे जाते हैं.

इसके साथ ही आप एजेंट के जरिए भी अपने पुराने सिक्कों को बेच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ कमीशन देना होगा।Coin, old coin, millionaire, पुराने सिक्के, सिक्के, करोड़पति

Tags:    

Similar News