Yes Bank में है खाता है तो पढ़िए जरूरी खबर

अगर आपके पास भी यस बैंक (Yes Bank) में खाता है तो ये खबर मस्त है.

Update: 2021-11-08 05:48 GMT

YES_BANK

नई दिल्‍ली. अगर आपके पास भी यस बैंक (Yes Bank) में खाता है तो ये खबर मस्त है. हाल ही में यस बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है. बैंक अब अलग-अलग FD में अलग-अलग ब्‍याज दरें (Interest Rates) दे रहा है. बता दे की इस बैंक में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की  FD करा सकते है. बैंक एफडी स्‍कीम्‍स (FD) पर अधिकतम 7 फीसदी की दर से ब्‍याज दे रहा है.

ऐसे मिल रही ब्याज 

– बैंक 7 से 14 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी ब्‍याज दे रहा है.

– 15 से 45 दिन के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर 3.50 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

– 46 से 90 दिन की एफडी पर 4 फीसदी की दर से ब्‍याज मिल रहा है.

– 3 महीने से ज्यादा लेकिन 6 महीने से कम पर ब्‍याज दर 4.50 फीसदी है.

– 6 महीने या ज्‍यादा, लेकिन 9 महीने से कम की एफडी पर 5% ब्‍याज मिलेगा.

– 9 महीने या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम – 5.25%

– 1 साल या ज्‍यादा, लेकिन 3 साल से कम की अवधि पर 6 फीसदी ब्‍याज दर है.

– 3 साल या ज्‍यादा, लेकिन 10 साल से कम के लिए ब्‍याज दर 6.25 फीसदी है.

(नोट: ये ब्‍याज दरें 2 करोड़ से कम की एफडी पर मिल रही हैं.)


Tags:    

Similar News