ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक में फिक्स डिपॉजिट पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानिए क्या हैं रेट्स

ICICI Bank FD Rate of Interest Hike : आईसीआईसीआई बैंक ने भी ब्याज में बढ़ोत्तरी का फैंसला लिया है. नई ब्याज दरें 5 करोड़ रूपए से कम के फिक्स डिपॉजिट पर लागू होंगे.;

Update: 2022-06-17 07:00 GMT

ICICI_BANK

ICICI Bank FD Rate of Interest Hike: RBI के रिपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद कई बैंक अपने एफडी एवं सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर रहें है. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी ब्याज में बढ़ोत्तरी का फैंसला लिया है. नई ब्याज दरें 5 करोड़ रूपए से कम के फिक्स डिपॉजिट पर लागू होंगे. 

हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े दो बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (Fixed Deposit Rate of Interest) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.

इसके अलावा कई और बैकों ने भी एफडी की ब्याज (FD Interest Rates) दरों में इजाफा (FD Rate of Interest Hike) किया है. हाल ही में देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी अपनी ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी का फैसला लिया है.

ICICI Bank की यह नई ब्याज दरें 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बढ़ाई गई है. इस ब्याज दरों को कल यानी 16 जून 2022 को लागू किया जा चुका है. अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है तो हम आपको बताते हैं कि अब आपको बैंक में एफडी करने पर कितना ब्याज दर का लाभ मिलेगा. तो चलिए हम आपको आईसीआईसीआई बैंक पर मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में बताते हैं

ICICI बैंक की 2 करोड़ रुपये तक की FD पर मिलता है इतना ब्याज दर-

  • 7 से 14 दिन की एफडी-2.75%
  • 15 से 29 दिन की एफडी-2.75%
  • 30 से 45 दिन की एफडी-3.25%
  • 46 से 60 दिनों की एफडी-3.25%
  • 61 से 90 दिनों तक की एफडी-3.25%
  • 91 से 120 दिन की एफडी-3.75%
  • 121 से 150 दिन की एफडी-3.75%
  • 151 से 184 दिन की एफडी-3.75%
  • 185 दिन से 210 दिन की एफडी-4.60%
  • 211 दिन से 270 दिन तक की एफडी-4.60%
  • 271 दिन से 289 दिन की एफडी-4.60%
  • 290 दिन से 1 साल से कम तक-4.60%
  • 1 साल से 2 साल तक-5.30%
  • 2 से 3 साल तक-5.30%
  • 3 से 5 साल तक-5.70 %
  • 5 से 10 साल तक की एफडी-5.75%

ICICI बैंक की 2 से 5 करोड़ रुपये तक की FD पर मिलता है इतना ब्याज दर-

  • 7 से 14 दिन की एफडी-3.10%
  • 15 से 29 दिन की एफडी-3.10%
  • 30 से 45 दिन की एफडी-3.50%
  • 46 से 60 दिनों की एफडी-3.50%
  • 61 से 90 दिनों तक की एफडी-3.75%
  • 91 से 120 दिन की एफडी-4.75%
  • 121 से 150 दिन की एफडी-4.75%
  • 151 से 184 दिन की एफडी-4.75%
  • 185 दिन से 210 दिन की एफडी-5.00%
  • 211 दिन से 270 दिन तक की एफडी-5.00%
  • 271 दिन से 289 दिन की एफडी-5.10%
  • 290 दिन से 1 साल से कम तक-5.10%
  • 1 साल से 2 साल तक-5.25%
  • 2 से 3 साल तक-5.25%
  • 3 से 5 साल तक-5.50 %
  • 5 से 10 साल तक की एफडी-5.50%
Tags:    

Similar News