ट्रेन में यात्रा करते WhatsApp से खाना कैसे आर्डर करें? सिर्फ PNR की मदद से आपकी सीट तक खाना डिलेवर होगा
How To Order Food Through WhatsApp While Traveling In Train: IRCTC ने यह सर्विस फ़िलहाल 100 से अधिक से अधिक स्टेशन में शुरू की है
How To Order Food Through WhatsApp While Traveling In Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने नई फ़ूड डिलेवरी प्रोसेस शुरू की है. जिसकी मदद से आप ट्रेन में यात्रा करने के दौरान व्हाट्सऐप से खाना आर्डर कर सकते हैं. इतना ही नहीं PNR की मदद से खाना आपकी सीट नंबर तक डिलेवर भी कर दिया जाएगा।
IRCTC ने इसके लिए फ़ूड डिलेवरी सर्विस Zoop और जूप ने Jio Haptic के साथ पार्टनरशिप की है. फ़िलहाल व्हाट्सऐप से खाना आर्डर करने की यह सर्विस देश के 100 से अधिक रेलवे स्टेशन में शुरू की गई है.
ट्रेन में सफर करते व्हाट्सऐप से खाना आर्डर कैसे करें
How To Order Food Through WhatsApp While Traveling In Train: रेल यात्रा के दौरान व्हाट्सऐप से खाना आर्डर करने के लिए आपको PNR की जरूरत होगी। PNR देने से आपका आर्डर फ़ूड सीधे आपकी सीट में डिलेवर होगा, खास बात तो यह है कि यात्री अपने आर्डर को ट्रैक कर सकता है. और इस दौरान कोई खाने से जुडी परेशानी होती है तो सपोर्ट टीम से मंद ले सकता है.
ट्रेन में सफर करते हुए व्हाट्सऐप से कैसे खाना आर्डर करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Zoop WhatsApp Chatbot पर +91 7042062070 सेव करें
- इसके बाद Zoop का Chatbot ओपन करें
- मैसेज में अपना PNR नंबर फीड करें
- इसके बाद वेरिफिकेशन होगा और आपकी अगली लोकेशन के बारे में पता लगाया जाएगा
- फिर Zoop चैट में आपको रेस्टोरेंट और मेन्यू उपलब्ध कराया जाएगा
- आप अपने पसंद का खाना आर्डर कर दें और पेमेंट कर दें
- अगले स्टेशन तक आपका खाना आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा
सिर्फ 100 रेलवे स्टेशन में यह सर्विस शुरू की गई है. धीरे-धीरे देश के ज़्यादातर रेलवे स्टेशन में व्हाट्सऐप से कहना आर्डर करने की फेसिलिटी शुरू हो जाएगी