Home Loan Hike: महंगा हुआ घर खरीदना, कई बैंकों के बाद LIC ने भी बढ़ाई होम लोन ब्याज दर

LIC Home Loan Interest Rate: भारतीय जीवन बीमा निगम ने होम लोन की ब्याज दर में 60 बेसिस पॉइंट की बढ़त कर दी है

Update: 2022-06-21 13:06 GMT

Home Loan Interest Rate: RBI के रेपो रेट बढ़ाने का असर अब बैंकों और वित्तय संस्थाओं में दिखाई देने लगा है। Repo Rate में हुई बढ़त के बाद विभिन्न बैंकों ने अपना होम लोन इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है। इसी के साथ लोन लेकर घर बनाना या खरीदना पहले से महंगा हो गया है। मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी Home Loan की ब्याज दर में इजाफा कर दिया है 

LIC Housing Finance Limited ने होम लोन के इंटरेस्ट रेट में 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़त कर दी है। इस निर्णय के बाद से अब LIC Housing Finance Limited से  होम लोन पर 7.50% के हिसाब से ब्याज चुकता करना  होगा। नई ब्याज दर 20 जून 2022 से लागू हो चुकी है। बता दें की RBI द्वारा मई और फिर जून में 2-2 बार रेपो रेट बढ़ाने के पश्चात् SBI, ICICI और HDFC सहित अन्य बैंक भी Housing Loan की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी थी. 

कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज में होम लोन देता है 

Which bank gives lowest interest home loan: वैसे तो Repo Rate 4.90 होने के बाद सभी बैंकों द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रकार के लोन और EMI महंगी हो गई है। लेकिन बढे हुए होम लोन इंटरेस्ट रेट में कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज ले रहा है इसके बारे में जानते हैं. 

पीएनबी होम लोन ब्याज दर 

PNB Home Loan Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक 7.40% सालाना इंटरेस्ट रेट  के साथ होम लोन ऑफर करता है 

यूबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 

UBI Home Loan Interest Rate: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भी होम लोन पर 7.40% ब्याज लेता है 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन ब्याज दर 

Bank Of Baroda Home Loan Interest Rate: BOB होम लोन पर 7.45% ब्याज लेता है 

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन ब्याज दर 

Kotak Mahindra Bank Home Loan Interest Rate: कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन पर सालाना 7.50% ब्याज लेता है 

इन चार बैंकों के अलावा LIC Housing Finance Limited होम लोन पर 7.50%, SBI 7.55%, ICICI 7.60%, HDFC 7.55% और Axis Bank 7.60% ब्याज लेता है 

Tags:    

Similar News