Google Pay यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, एक क्लिक पर मिल रहा 1 लाख !

गूगल पे (Google Pay) सिर्फ एक क्लिक में लाखो रूपए का लोन दे रहा है.

Update: 2022-02-15 16:17 GMT

नई द‍िल्‍ली : दुनिया में कई ऐसे लोग है जो गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल करते है. यदि आप भी गूगल पे के यूजर्स है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यदि आपको अर्जेन्ट में 1 लाख रूपए की जरूरत है तो गूगल पे की एक सर्विस आपके बहुत काम की है. जिसमे आपको आसानी से इंस्‍टेंट लोन दिया जायेगा। 

अगर आप चाहते है की इस सर्व‍िस का फायदा आपको मिले तो आप गूगल पे के यूजर्स होना चाहिए. साथ ही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। तभी आपको 1 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है. DMI Finance Limited ने Google Pay के साथ Digital Personal Loan ऑफर करने की नई सर्व‍िस लॉन्‍च की है. यदि आप एक लाख रुपये तक का लोन लेते है तो इसे आप 36 महीने में चुका सकते है. 

ये है प्रोसेस 

1. सबसे पहले मोबाइल पर Google Pay एप ओपन कीजिए.

2. यद‍ि आप Pre-Approved Loan पाने के लिए एलिजिबल हैं तो Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा.

3. यहां आप Loans पर क्लिक करें.

4. अब Offers का ऑप्शन ओपन हो जाएगा. इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा.

5. यहां पर आपको Application प्रोसेस पूरा करना होगा.

6. Application प्रोसेस करने पर Loan Approved होते ही आपके बैंक अकाउंट में रकम आ जाएगी.

Tags:    

Similar News