सप्ताह के सिर्फ एक दिन कर ले ये काम हो जायेंगे मालामाल, चारो तरफ होगी पैसो की बारिश, जानिए!

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि धन पाने की चाहत सभी को होती है ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास अपार धन और संपत्त‍ि हो.;

facebook
Update: 2021-12-24 09:41 GMT
bank of baroda loan scheme
  • whatsapp icon

यदि आपके पास धन और संपत्त‍ि हो. ऐसे में कई बार अथक प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिलती है ऐसे में जहां प्रयास खत्म हो जाते हैं, वहां कई बार उपाय टोन और टोटके काम आ जाते हैं. तो आइए आज जानते हैं धन कमाने के कुछ उपाय, टोन और टोटके.

1. कहा जाता है हर दिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत चढ़ाने से खूब पैसा आता है.

2. कहते हैं महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करने से धनलाभ होता है.

3. कहते है सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करने से लाभ होता है क्योंकि सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे, मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे.

4. कहा जाता है अनामिका अंगुली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहनने से धनलाभ होता है.

5. कहा जाता है शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाने से लाभ होता है.

6. मान्यता है कि पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करना चाहिए.

7. कहते हैं हर दिन श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए लाभ होता है.

8. हर दिन आप चाहे तो श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ कर सकते हैं.

9. कहा जाता है कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से भी लाभ होता है.

10. कहते हैं किसी की बुराई करने से बचना चाहिए वरना नुकसान हो जाता है.

11. कहा जाता है पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाएं रखना चाहिए.

12 . वहीं यह भी कहते हैं कि घर में साफ-सफाई बनाएं रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा.

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।


Tags:    

Similar News