New Year 2022 में करे ये टोटका, कुबेर देवता हो जाएंगे खुश, घर के सभी कोने में भर देंगे पैसा, गाड़ियों की लग जाएंगी लाइन, नौकरो की होगी फ़ौज, जानिए कैसे?

नए साल (New Year) को आने में सिर्फ 2 दिन ही बचे है. ऐसे में सभी लोग यही सोच रहे है की आने वाला नया साल उनके लिए बेमिसाल हो.;

facebook
Update: 2021-12-29 11:10 GMT
New Year 2022 में करे ये टोटका, कुबेर देवता हो जाएंगे खुश, घर के सभी कोने में भर देंगे पैसा, गाड़ियों की लग जाएंगी लाइन, नौकरो की होगी फ़ौज, जानिए कैसे?
  • whatsapp icon

नए साल (New Year) को आने में सिर्फ 2 दिन ही बचे है. ऐसे में सभी लोग यही सोच रहे है की आने वाला नया साल उनके लिए बेमिसाल हो. नए साल को शानदार और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कुछ लोग पूजा कर रहे तो कुछ लोग टोटके का भी सहारा ले रहे है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप नए साल में मालामाल बन जायेंगे और सभी परेशानिया आपकी दूर हो जाएगी. 

-नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2022 को अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक (swastika) का चिन्ह बनाएं. ऐसे में आपके घर में सकारत्मक शक्तियों का आगमन होगा. 

-धन के देवता यानि कुबेर (Kuber) देवता की मूर्ती को उत्तर दिशा में रखे. क्योकि कुबेर देवता उत्तर दिशा में ही वाश करते है. ऐसे में आप कुछ दिनों में ही मालामाल बन जायेगे.  और आपके घर में कभी पैसो की कमी नहीं होगी. 

-शास्त्रों के मुताबिक नए साल (New Year) में शाम के वक़्त पूरे घर में गंगाजल (Gangajal) का छिड़काव करना चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

-नए साल में पूजा घर में रखे शंख को बजाने से भगवान का वाश होता जाता है. और घर में सुख-समृद्ध के अलावा माता लक्ष्मी जी का वाश होता है. 

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।

Tags:    

Similar News