Diesel Subsidy Scheme: किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान, ऐसे करें आवेदन और उठाएं लाभ
Diesel Subsidy Scheme: सूखे की मार झेल रहे किसानों को डीजल अनुदान योजना (Diesel Subsidy Yojna) के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
Diesel Subsidy Scheme 2022 In Hindi: बिहार सरकार किसानों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रखी है। हाल के दिनों में एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सूखे की मार झेल रहे किसानों को डीजल अनुदान योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए किसान समय पर आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं। बिहार सरकार (Bihar Government) डीजल अनुदान दे चुकी है। आगे भी इस क्रम को जारी रखने के लिए सरकार की योजना (Bihar Government Schemes) चल रही है।
Diesel Subsidy Scheme Details In Hindi
जल्दी करें आवेदन
How To Apply Diesel Subsidy Scheme: बिहार सरकार द्वारा कहा गया है कि जिन किसानों को अभी तक डीजल अनुदान (Diesel Anudan Yojna) का लाभ नहीं मिला है वह भी आवेदन का लाभ उठाएं। जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश के लगभग 1 लाख किसानों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। योजना अभी भी संचालित है। इसलिए किसान आवेदन कर अवश्य इसका लाभ लें।
8 एकड़ तक के किसानों को मिलेगा लाभ
Diesel Subsidy Scheme Eligibility: डीजल सब्सिडी योजना (Diesel Subsidy Yojna) का लाभ 8 एकड़ तक के किसान को दिया जाएगा। योजना बहुत पहले से संचालित है। पूर्व में जो किसान 1 एकड़ पर खेती कर रहा है उसे 600 की सब्सिडी डीजल के लिए दिया जाता है। लेकिन इसे अब बढ़ाकर 750 रुपए कर दिया गया है। 8 एकड़ से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल लिया जाता। 29 जुलाई 2022 से विभाग की वेबसाइट पर एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।
इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है जो सिंचाई के लिए डीजल पंप का उपयोग करते हैं। बताया गया है कि धान की बिचड़ा एवं जूट की फसल की अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1200 रुपए प्रति एकड़ एवं धान मक्का के साथ ही दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधि पौधों की खेती करने के लिए तीन सिंचाई करने पर 1800 रुपए प्रति एकड़ की दर से किसानों को दिया जा रहा है।