Credit Card Offer: 10 नवंबर तक 5% तक का Cashback ऑफर, जल्दी करे!
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप 5% की छूट में शानदार खरीददारी कर सकते है.;
IDFC Credit Card Offer: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में अब बैंक अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रहे है. ऐसे में ग्राहकों के पास मौका है की वो पूरी तरह त्योहार का फायदा उठाये. बता दे की प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अन्य बैंक की तरह अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. बता दे की बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन (Credit Card Transaction) करने पर Cashback Offer ऑफर दे रहा है. \
जानकारी के मुताबिक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के द्वारा दिए गए इस ऑफर का लाभ ग्राहक 10 नवंबर, 2021 तक ही उठा सकते है. ऐसे में आपको बिन देर किये खरीददारी शुरू कर देनी चाहिए. बैंक के मुताबिक कुछ कैटेगरी को छोड़कर EMI और टैप एंड पे (Tap & Pay) ट्रांजैक्शन पर 5% कैशबैक ऑफर मिल रहा है.
Maximum Limit 1000 रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से EMI और Tap & Pay पेमेंट करने पर 5% तक का Cashback मिलेगा. साथ ही टैप एंड पे (Tap & Pay) ट्रांजैक्शन पर कैशबैक की अधिकतम सीमा 1000 रुपये है, वही EMI ट्रांजैक्शन पर कैशबैक की अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये है.
ये बात जरूर रखे ध्यान
-ऑफर पीरियड के दौरान IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए EMI और Tap and pay ट्रांजैक्शन कैशबैक के लिए मान्य होंगे.
-Credit Card के जरिए किए गए 3 महीने के EMI Transaction पर ऑफर मान्य नहीं होंगे.
-EMI Transaction पर Reward Point नहीं दिए जाएंगे.
-EMI Transaction पर 1% प्रोसेसिंग फी चार्ज किए जाएंगे.
-Offer Period खत्म होने के 60 दिन के अंदर कस्टमर्स के अकाउंट में Cashback Credit कर दिए जाएंगे.