सीएम ने की पेंशनरों के लिए बड़ी घोषणा, खाते में बढ़कर आएगी राशि, अप्रैल से मिलेगा फायदा
हरियाणा सरकार ने विधानसभा से पहले अपने बजट में बुजुर्गों और पेंशनरों के पेंशन में वृद्धि का ऐलान कर दिया है।;
देशभर के केंद्रीय कर्मचारी तथा राज्यों के कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन योजना लागू दी कर दी गई है। जिन प्रदेशों में भी यह योजना लागू नहीं हुई वहां लगातार पेंशन की मांग की जा रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने विधानसभा से पहले अपने बजट में बुजुर्गों और पेंशनरों के पेंशन में वृद्धि का ऐलान कर दिया है। जबकि हरियाणा के कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर खड़े हुए हैं। आइए जाने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने क्या घोषणा की है।
बुजुर्गों को मिलेंगे 2750 रुपए
हरियाणा सरकार ने पेंशन में वृद्धि करते हुए घोषणा की है कि प्रदेश के बुजुर्गों को 2500 के स्थान पर 2750 रुपए की पेंशन दी जाएगी। पेंशन की यह बढ़ी हुई राशि 1 अप्रैल से लागू होगी। बताया गया है कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ग्रुप में मिलने वाले 2500 रुपए को बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया गया है।
हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। अभी तक बुजुर्गों को पेंशन देने के लिए आयु सीमा 65 वर्ष थी। लेकिन अभी इसे 60 वर्ष करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखने के लिए मुख्यमंत्री ने कह दिया है। माना जा रहा है कि आयु सीमा घटने के बाद देश के हर 60 वर्ष के गिरीब को पेंशन का लाभ मिलेगा।
कलाकारों को 10 हजार
बताया गया है कि खट्टर सरकार द्वारा पेश किए बजट में "पंडित लख्मीचंद कलाकार सम्मान" योजना के तहत कलाकारों को 10 हजार रूपये प्रति माह पेंशन दिए जाने की घोषणा की है। इसमें गायन तथा वाद्ययंत्र वादक भी शामिल होंगे।