केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब Online खरीद सकेंगे जमीन, ये ऐप होने वाला है लांच
NEW DELHI: देश के कोरोना के कारण बढ़ रही दिक्कतों को लेकर केंद्र सरकार जहा अथक प्रयास कर रही है वही सरकार ने कई से सुझाव भी माँगा है लगभग 16 राज्यों ने Online जमीन खरीदने को हामी भी भरी है. आपको बता दे की सरकार की इस योजना से आम आदमी कही की भी जमीन Online खरीद सकता है.
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा जमीन के सभी डाटा गूगल अर्थ मैप से जोड़े जाएंगे जिससे व्यक्ति घर में बैठ कर जमीन देख सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक उद्योग मंत्री ने कहा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भूमि बैंक (BHOOMI BANK) की शुरुआत होगी।
मंत्री ने कहा की राज्यों में कई जगह जमीन उलब्ध है जिसकी शुरुआत जल्द ही की जाएगी। 6 राज्यों ने आंकड़े साझा किए हैं, जिसमें करीब 5,00,000 हेक्टेयर जमीन की पहचान की है, जो उद्योग के लिए है। इसीलिए जमीन को लेकर किसी प्रकार की चिंता बेकार है।
उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि 16-17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र को प्रस्ताव भेजे हैं और श्रम मंत्रालय उन सिफारिशों को देख रहा है। मंत्री ने कहा जल्द ही ऐप लांच कर दिया जाएगा। लिहाजा इससे आम आदमी को जरूर फायदा मिलेगा।