January 2024 Me Kitne Din Band Rahenge Bank: जनवरी महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, List हुई जारी

Bank Holidays in January 2024: नया साल यानि जनवरी 2024 आने के लिए बस अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में RBI के तरफ से जनवरी की बैंक हॉलिडे लिस्ट (January 2024 Bank Holiday List) जारी कर दी गई है.;

Update: 2023-12-26 10:50 GMT

January 2024 Bank Holidays: नया साल यानि जनवरी 2024 आने के लिए बस अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में RBI के तरफ से जनवरी की बैंक हॉलिडे लिस्ट (January 2024 Bank Holiday List) जारी कर दी गई है. अगर आप बैंक ब्रांच जाना चाहते है तो जान ले की बैंक को 14 दिन बंद रखा जायेगा. 

जनवरी 2024 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट RBI Bank Holiday January 2024, Bank Holiday January 2024 List In Hindi 

>> 01 जनवरी, 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

>> 07 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

>> 11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.

>> 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

>> 14 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

>> 15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

>> 16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

>> 17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal की वजह से चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

>> 21 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

>> 23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

>> 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

>> 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.

>> 27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा.

>> 28 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.


Tags:    

Similar News