Akasa Air Flight Ticket Fare: अकासा एयर की टिकट कितने रुपए की है? पहली फ्लाइट कब और कहां से उड़ान भरेगी

Akasa Air Mumbai To Ahmadabad Ticket Fare: अकासा एयर का सबसे सस्ता टिकट 3282 रुपए का है;

Update: 2022-07-22 09:37 GMT

Akasa Air Flight Ticket Fare: शेयर मार्केट के Big Bull राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन कंपनी Akasa Air भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होगी। अकासा एयर ने अपनी पहले फ्लाइट की टिकट की बुकिंग 22 जुलाई से शुरू कर दी हैं. Akasa Air Frist Flight मुंबई से अहमदाबाद और बेंगलुरु से कोच्चि के लिए उड़ान भरेगी। 

Akasa Air Flight Cheapest Ticket Fare: अकासा एयर में सफर करने के  लिए आपको न्यूनतम 3282 रुपए देकर एक टिकट खरीदनी होगी। अकासा उस वक़्त शुरू हो रही है जब स्पाइसजेट और इंडिगो कंपनी के विमान लगातार ख़राब हो रहे हैं. ऐसे में लोगों का विश्वास इस एयरलाइन कंपनियों से उठ रहा है. इस हिसाब से पब्लिक राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन कंपनी अकासा के नए विमान से हवाई यात्रा करने में खुद को ज़्यादा सुरक्षित महसूस करेगी। 

अकासा एयर की पहली फ्लाइट कब से शुरू होगी 

 Akasa Air Frist Flight Start Date:  अकासा एयर की पहली फ्लाइट 7 अगस्त से शुरू होगी, कंपनी का पहला विमान 23 जून को ही बहरत में डिपोर्ट हुआ है. 

अकासा एयर मुंबई टू अहमदाबाद टिकट 

Akasa Air Mumbai To Ahmedabad Ticket Fare: 7 अगस्त से अकासा एयर का विमान मुंबई से अहमदाबाद और वापसी की उड़ान भरना शुरू कर देगा। अकासा एयर मुंबई टू अहमदाबाद की फ्लाइट सिर्फ बुधवार को छोड़कर हर दिन ऑपरेट होगी, मुंबई से सुबह 10:5 बजे फ्लाइट टेक ऑफ़ करेगी। मुंबई से अहमदाबाद की फ्लाइट का मिनियम फेयर 4314 रुपए से शुरू होता है 

Akasa Air Ahmadabad To Mumbai Ticket Fare: बुधवार को छोड़कर हर दिन अकासा एयर का विमान अहमदाबाद से मुंबई के रुट में ऑपरेट होगा। अहमदाबाद से दोपहर 12:5 में फ्लाइट टेक ऑफ़ करेगी। अहमदाबाद से मुंबई की हवाई टिकट की मिनियम प्राइज़ 3906 रुपए से शुरू होगी 

अकासा एयर बेंगलुरु टू कोच्चि टिकट 

Akasa Air Bengaluru To Kochi Ticket Fare: 7 अगस्त से अकासा एयर की पहली फ्लाइट बेंगलुरु से कोच्चि के लिए भी उड़ान भरने लगेगी। बेंगलुरु टू कोच्चि के लिए रोजाना सुबह 7:15 और 11 बजे विमान टेक  ऑफ़ करेगा। जिसका न्यूनतम किराया 3483 रुपए से शुरू होगा 

Akasa Air Kochi To Bengaluru Ticket Fare: कोच्ची से वापसी की उड़ान सुबह 9:5 बजे और दोपहर 1:10 बजे से बेंगलुरु के लिए होगी। जिसका मिनियम फेयर 3282 रुपए से शुरू होगा 



Tags:    

Similar News