Air India के बाद अब बिकने जा रहा यह बड़ा बैंक, सरकार ने शुरू कर दी तैयारी
सरकार अब बैंक इस बैंक को प्राइवेट कंपनियों को बेचने जा रही है।
IDBI Bank Privatization News: जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया को टाटा कंपनी को बेच दिया है अब ऐसे में सरकार की तरफ से एक बड़े बैंक को बेचने की तैयारी शुरू की जा रही है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि वह बैंक कौन सा है जिसे सरकार बेच सकती है अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
IDBI बैंक को बेचने की तैयारी
केंद्र सरकार वर्तमान में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बेचने के लिए ओपन ऑफर का आयोजन कर रही है। इसकी जानकारी सोमवार को संसद में दी गई है। इस बात की जानकारी सरकार ने संसद में भी दिया है।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकार अगले महीने के अंत तक आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए रुचि पत्र आमंत्रित करने की योजना बना रही है। बता दें कि एनएसई पर आईडीबीआई बैंक के शेयर 4.43% बढ़कर 44.75 रुपये पर इस बैंक के अंदर सरकार अपना पूरा हिस्सा यानी 26% बेच सकता है
सरकार और एलआईसी के पास 94% हिस्सेदारी
सरकार और एलआईसी के पास आईडीबीआई बैंक की 94% से अधिक इक्विटी है। एलआईसी के पास 49.24% हिस्सेदारी है, जबकि सरकार की बैंक में 45.48% हिस्सेदारी है। गैर-प्रवर्तक शेयरधारिता 5.29% है