एक ऐसी स्कीम जो मचा रही पूरे मार्केट में धमाल, सिर्फ 167 रुपये के न‍िवेश पर मिल रहा 41 लाख रूपए, जानिए!

Post Office Scheme: म‍िड‍िल क्‍लास के बीच पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम पूरी तरह safe रहता है. पोस्‍ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भी एक ही स्‍कीम है.;

Update: 2022-02-16 17:37 GMT

Post Office Scheme: म‍िड‍िल क्‍लास के बीच पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम पूरी तरह safe रहता है. पोस्‍ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भी एक ही स्‍कीम है. यहां पर न‍िवेश करके आप long termमें लाखों रुपये कमा सकते हैं इसलिए अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में पैसे लगा सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं I

रोजाना 167 रुपये का आपको निवेश करना होगा

इस स्‍कीम में न‍िवेश करने पर आपका पैसा पूरी तरह सुरक्ष‍ित रहने के साथ ही आपका पैसा टैक्‍स फ्री होता है. 16 लाख रुपये की मैच्‍योर‍िटी के ल‍िए आपको रोजाना 167 रुपये यानी 5000 रुपये महीने का न‍िवेश करना होगा. यद‍ि आप हर महीने अपने पीपीएफ (PPF) अकाउंट में 5,000 रुपये जमा करते हैं तो 15 साल की मैच्‍योरिटी पर आप 16 लाख रुपये से ज्‍यादा के माल‍िक हो जाएंगे.

कैसे बने 41 लाख?

पोस्‍ट ऑफिस PPF स्‍कीम लंबी अवधि में पैसे कमाने के लिए बहुत ही बेहतर विकल्प है आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश PPF में करते हैं. इस ह‍िसाब से आपने सालाना 60,000 रुपये का न‍िवेश क‍िया. 5-5 साल के ब्‍लॉक में अकाउंट बढ़ाने पर यह जब 25 साल में मैच्‍योर होगा तो आपको 41.23 लाख रुपये म‍िलेंगे. इसमें आपका 15 लाख रुपये का न‍िवेश होगा, जबकि 26.23 लाख रुपये आपको यहां पर प्राप्त होंगे इसलिए निवेश की नजर से यह काफी अच्छा स्कीम है इसलिए देरी ना करें आज ही इसमें निवेश करें I

स्कीम के अंतर्गत आपको ब्याज दर कितना मिलेगा

पीपीएफ (PPF) पर अभी सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. आपके लिए 41 लाख का फंड बनाना आसान अब आप इसे अकाउंट के माध्यम से लोन की राशि भी ले सकते हैं I

Tags:    

Similar News