1000 रूपए का नोट बिक रहा 1 करोड़ में, क्या आपके पास है ऐसी दुर्लभ नोट, जानिए!

1000 की नोट के बदले आप करोडो रूपए कमा सकते है.;

facebook
Update: 2021-11-05 13:41 GMT
1000 रूपए का नोट बिक रहा 1 करोड़ में, क्या आपके पास है ऐसी दुर्लभ नोट, जानिए!
  • whatsapp icon

देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें पुराने सिक्के नोट को अपनी गुल्लक में रखने का शौक है. यह शौक कब आपको लखपति, करोड़पति बना देगा आपको पता भी नहीं चलेगा. नोट और सिक्के जितने पुराने हो जाते हैं, उनकी कीमत उतनी ही बढ़ती चली जाती है.  कुछ वेबसाइट्स में 1000 रुपये के नोट को खरीदने के लिए करोडो  रुपये दिए जा रहे है. यदि आपके पास भी ऐसी नोट का कलेक्शन है तो आपका करोड़पति बनना तय है. 

दुनिया भर में ऐसे शौकीन हैं जिनहें दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है और वो आपके नोट को करोड़ों में खरीद सकते हैं. इसका एक छोटा सा उदाहरण  ई-कॉमर्स वेबसाइट Ebay है जहां  1 रुपये से 1000 रुपये तक के नोट की नीलामी करोड़ों में की जा रही है.

1000 रुपये का नोट 1 करोड़ में

वैसे ही एक 1000 रुपये का नोट भी है जो लगभग 1 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है. बेचने वाले का दावा है कि उस सीरीज के कुछ नोट पर प्रिंट के समय इंक गिर गया है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ हैं. 

ऐसे बेच पाएंगे नोट

- अगर आपके इस तरह के नोट हैं तो आप ऐड प्लेटफॉर्म Ebay पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.

- इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ नोट के खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.

- इस दुर्लभ नोट बेचने के लिए आप सबसे पहले Ebay पर एक सेलर के रूप में अपने आपको रजिस्टर करें.

- इसके बाद नोट की फोटो क्लिक करके अपलोड करें.

- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.

- वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें.


Tags:    

Similar News