अगस्त में लॉन्च होंगे 100% एथेनॉल से चलने वाले वाहन! नितिन गडकरी का दावा- 66 रुपए लीटर वाले फ्यूल में गाड़ियां दौड़ेंगी

100% ethanol powered vehicles: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वे अगस्त तक 66 रुपए लीटर वाले इंधन से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च करेंगे

Update: 2023-06-30 07:56 GMT

इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां: भारत सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि अगले 5-7 साल में देश से पेट्रोल-डीजल की निर्भरता को खत्म करना है. ऐसे में वाहन या तो इथेनॉल, ग्रीन हाइड्रोजन से चलेंगे या फिर बैटरी से. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि वे अगस्त में ऐसी गाड़ियां लॉन्च करेंगे जो 66 रुपए लीटर वाले ईंधन से चलेंगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- यह देश में एक क्रांतिकारी पहल होगी, जो इम्पोर्ट-ऑप्शन, कॉस्ट इफेक्टिव, पॉल्युशन फ्री और पूरी तरह स्वदेशी होगी। 

वर्तमान में भारत में इथेनॉल की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर है, पेट्रोल की कीमत 109 रुपए है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही भारतीय सड़कों पर सस्ते फ्यूल पर टू-व्हीलर और कारें दौड़ती नजर आएंगी। 

100% इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च होंगी 

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगस्त में 100% इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च करूंगा। इसके लिए बजाज, TVS और हीरो ने 100% इथेनॉल पर चलने वाली बाइक्स बना दी हैं. उन्होंने कहा कि टोयोटा कंपनी की 60% पेट्रोल और 40% बिजली से चलने वाली कैमरी कार की तरह ही अब देश में ऐसे वाहन लॉन्च किए जाएंगे, जो 60% एथेनॉल और 40% बिजली से चलेंगे। 

पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी 

देश में ज्यादातर पेट्रोल और डीजल की मांग दूसरे देशों पर निर्भर है. अगर भारत में इथेनॉल वाली गाड़ियां लॉन्च होती हैं तो यह देश और पृथ्वी के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। ईंधन के खर्च से बचत होगी और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। नितिन गडकरी ने वादा किया है तो इसका मतलब है वो उसे पूरा जरूर करेंगे। 100% इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां भी ईंधन की तरह किफायती होंगी या महंगी यह आने वाले कुछ ही दिनों में मालूम हो जाएगा। 

Tags:    

Similar News