बाढ़ के कारण 12 घंटो से पेड़ पर फसे आदमी को भारतीय वायु सेना ने बचाया, देखिये वीडियो
बाढ़ के कारण 12 घंटो से फसे आदमी को भारतीय वायु सेना ने बचाया बिलासपुर | 43 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के
बाढ़ के कारण 12 घंटो से फसे आदमी को भारतीय वायु सेना ने बचाया
बिलासपुर | 43 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टर द्वारा बचाया गया , जब उसे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बांध से पानी के बहाव के कारण 12 घंटे से अधिक समय तक पेड़ में फसे रहने के कारण बचाया गया ।
इस राज्य में 6 सितम्बर तक लॉकडाउन, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने लिया फैंसला
Incredible rescue operation by Indian Airforce at Khutaghat dam, Bilaspur.
Probably first such rescue ops by IAF in non-naxal area in Chhattisgarh. @IAF_MCC @CG_Police @ipskabra pic.twitter.com/cpthhKwWFN — BilaspurPolice (@PoliceBilaspur) August 17, 2020
दावा: 2020 में ही खत्म हो जाएगी दुनिया, तारीख का भी हुआ ऐलान, पूरे पृथ्वी में हो जाएगी ठण्ड..
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि जितेंद्र कश्यप ने जाहिर तौर पर खुटघाट बांध के वीर (अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए) में छलांग लगा दी।
उन्होंने कहा कि वह किसी तरह एक छोटी चट्टान और एक पेड़ को पकड़ने में कामयाब रहे, जहां वह सुबह बचाया जाने से पहले 12 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे।
खुटघाट बांध के मेड़ में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम के सहयोग से बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया।